• संवाददाता.

पद्म भूषण से सम्मानित पटना में रहने वाली देश की प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा कोरोना वायरस की शिकार हो गई हैं। शुक्रवार को फेसबुक पर उन्होंने खुद से ही यह जानकारी लोगों को दी। शारदा सिन्हा ने कहा कि आप सभी को यह जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं। मेरा कोई संपर्क बाहर के लोगों से नहीं हुआ। जैसे बीमारी खुद घर चलकर आ गई। ऐसा ही लगता है। इतनी सावधानी बरतने के बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी। मैं तो बस यही कहूंगी कि आप सब अपना ख्याल रखें। आप सभी की दुआएं अपेक्षित हैं। आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरूरी हैं।

बिहार में 24 घंटे में  2461 नए मरीज 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 112422 मरीजों के सैम्पल की जांच हुई, जिससे कोरोना के 2461 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 3678 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अब तक कुल 91,841 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,241 है। बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 117671 हो गई है।

पटना में 308, मुजफ्फरपुर में 161, पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, अररिया में 116, सारण, कटिहार और नालंदा में 103-103 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बेगूसराय के 99, पूर्णिया के 96, पश्चिम चंपारण के 79, सहरसा के 75, भागलपुर के 70, गोपालगंज के 68 और गया के 64 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। रोहतास में 55, समस्तीपुर में 54, किशनगंज में 52, सीतामढ़ी व सीवान में 48-48, मधेपुरा में 45, लखीसराय में 37 बक्सर में 36, वैशाली में 34, दरभंगा में 33 और कैमूर में 30 संक्रमित मिले हैं। जहानाबाद के 26, भोजपुर तथा जमुई के 25-25, खगड़िया, मुंगेर, नवादा, सुपौल अरवल व बांका के 23-23, औरंगाबाद के 18, शेखपुरा के 17 और शिवहर के 14 लोगों को भी कोरोना ने दबोच लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *