संवाददाता.
राजधानी पटना में कोरोना की स्थिति विस्फोटक है। यहां एक साथ 4071 में 552 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 86000 के पार चली गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल एक्टिवा मामलों की संख्या 32202 है। जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 552 बेगूसराय में 225 पूर्वी चंपारण में 208 जबकि मुजफ्फरपुर में 124 नए मामले शामिल हैं।