संवाददाता.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना और आसपास के इलाके में बने कंटेनमेंट जोन को मिलाकर बफर जोन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पटना जिले में कुल 14 बफर जोन बनाए गए हैं। इसमे सबसे अधिक मसौढ़ी अनुमंडल में है।
पटना जिले के जिन इलाकों में बफर जोन बनाए गए है, उसमे कंकड़बाग, राजीव नगर, पटना सिटी में सुल्तानगंज, ट्रांसपोर्ट नगर और दानापुर में गोला रोड शामिल हैं। इन इलाकों में 1-1 बफर जोन बनाया गया है। इसके अलावा मसौढ़ी अनुमंडल में 4 बफर जोन बनाए गए हैं। बता दें कि जिला प्रशासन ने इससे पहले पटना में 114 कंटेनमेंट जोन बनाया था, जिन इलाकों में छोटे-छोटे कई कंटेनमेंट जोन हैं वहां मिलाकर बफर जोन बनाया जा रहा है।
पटना के राजीव नगर रोड नंबर एक से रोड नंबर 22 तक की छोटी-छोटी गली को बैरिकेटेड कर चार कंटेनमेंट जोन को एक कर बफर जोन बनाया गया है। इनमें 17 केस पॉजिटिव हैं। इसके साथ की कंकड़बाग के 8 कंटेनमेंट जोन को एक कर के बड़े पैमाने पर एक बफर जोन बनाया गया है, जिसमें 40 केस कोरोना पॉजिटिव हैं। सभी जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है।