संवाददाता.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को 20 हजार सैंपल प्रतिदिन जांच का लक्ष्य पूरा करने का टास्क दिया है। राज्य में दस हजार सेंपल की जांच का लक्ष्य हासिल कर लिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के साथ कोरोना संकट को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने इएसआइ अस्पताल में भी कोरोना इलाज करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जिलों में लिये जानेवाले सैंपल को नीचे तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डाक्टरों को भी ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड डेडिकेटेड अस्पताल सहित जहां-जहां कोरोना का इलाज हो रहा, वहां बेडों की संख्या बढ़ायी जाए। इन अस्पतालों में नई सुविधाएं भी मुहैया कराने का निर्देश दिया। साफ सफाई की भी उचित व्यवस्था करने को उन्होंने कहा। इएसआइ अस्पताल में इलाज की सुविधा होने से वहां मरीजों को सुविधा मिल पाएगी और कोविड स्पेशल बेडों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वार्ड के वैसे मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं देखे जा रहे, पीएचसी के डाक्टरों को उनके रहन-सहन और इलाज के लिए ट्रेनिंग देनी होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के लिए इस संबंध में अलग से एडवायजरी भी जारी करने को कहा।