पटना.
बिहार में शुक्रवार को 25 जिलों में कोरोना के 190 नए मामले पाए गए। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 8678 तक पहुंची गयी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 189 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 6669 (76.85%) कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
अब तक 56 लोगों की सूबे में कोरोना से मौत हो चुकी है। इस तरह अभी 1953 एक्टिव मरीज हैं। इधर प्रतिदिन कोरोना जांच का आंकड़ा आठ हजार के पास पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 7906 सैंपलों की जांच की गयी। अब तक एक लाख 89 हजार 643 सैंपलों की जांच हो चुकी है।
23 नये मामले सबसे ज्यादा पटना में
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शुक्रवार को सबसे अधिक पटना में 23 नये मामले मिले। मधुबनी में 22, भागलपुर में 18, गोपालगंज में 14, अररिया में 13, नवादा में 11, मुंगेर में 10, सारण, कटिहार व गया में नौ-नौ, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में आठ, सहरसा में पांच, नालंदा, औरंगाबाद, पूर्णिया व शेखपुरा में तीन-तीन, किशनगंज, सुपौल, लखीसराय व पश्चिमी चंपारण और सीवान, जहानाबाद व दरभंगा में एक-एक नए पॉजिटिव मामले मिले हैं।
शुक्रवार को कहां कितने मरीज मिले
– पटना 23
– मधुबनी 22
– भागलपुर 18
– गोपालगंज 14
– अररिया 13
– नवादा 11
– मुंगेर 10
– सारण 09
– गया 09
– कटिहार 09
– बेगूसराय 08
– मुजफ्फरपुर 08
– समस्तीपुर 08
– सहरसा 05
– नालंदा 03