पटना

बिहर विधान परिषद चुनाव में सभी नौ दलीय उम्मीदवारों के निर्विरोध चुन लिये जाने की संभावना है। गुरुवार को अंतिम दिन एनडीए के पांचों उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस के एक प्रत्याशी समीर सिंह ने नामांकन का पर्चा भरा। एक दिन पहले बुधवार को आरजेडी के तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्र सही पाए जाने के बाद 29 जून को दोपहर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। सब ठीक रहा तो चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी और नाम वापसी के दिन 29 जून को उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। गुरुवार को पर्चा दाखिल करने वालों में जदयू के मो गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी, बीजेपी के संजय मयूख और सम्राट चौधरी और कांग्रेस के समीर कुमार सिंह ने पर्चा भरा। कांग्रेस से पहले तारिक अनवर को नामांकन पर्चा भरना था लेकिन उनका नाम बिहार के वोटर लिस्ट में नहीं होने की वजह से आनन-फानन में समीर कुमार सिंह के नाम की घोषणा कांग्रेस ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *