सीवान
सीवान में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई। जिले के अलग-अलग प्रखंडो में वज्रपात की खबर है। जानकारी के अनुसार जिले के हसनपुरा प्रखंड के पडौली टोला में एक बड़हरिया के सुरवालिया गांव में एक, मैरवा के खुदरा गांव मे एक, हुसेनगंज प्रखंड के राशिद चौक के समीप एक और पांडेपुर गांव मे एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई हैं। पांच मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया है। बता दें जिले में रात से ही जोरदार बारिश हो रही है।
सलाह- लोगों को सलाह दी जाती है कि बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़े ना रहें। यहां वज्रपात गिरने की आशंका ज्यादा रहती है।