संवाददाता
भारत चीन सीमा विवाद को लेकर LAC पर हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने सैनिकों की शहादतों पर सवाल खड़ा करते हुए केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि’ नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं। राहुल गांधी ने मोदी को निशाने पर लेते हुए पूछा था कि अगर वह जमीन चीन की थी, जहां भारतीय जवान शहीद हुए तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया?
आपको बता दें कि इससे पहले गलवान में हुए हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक पर भी सवाल दागा था। पीएम मोदी ने कहा था न तो कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद से जो विवाद शुरू हुआ उससे मैं चिंतित हू। ये वक्त एकजुटता दिखाने का है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के ऑफिस की तरफ से भी ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि ये वक्त राजनीति का नहीं, रणनीति का है। एक तरफ 20 जवानों की शहादत के बाद कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर निशाना साध रही है वहीं, दूसरी तरफ अब YSR कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) जैसी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *