संवाददाता.
सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने के लिए दायर याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने कहा कि मुंबई पुलिस को अपनी जांच करने दीजिये और अगर आपके पास कुछ है, तो इसके लिए मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है। अभिनेता सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई से जांच के लिए याचिका दायर करनेवाली अल्का प्रिया के वकील से पीठ ने कहा कि, अगर आपके पास कुछ ठोस दिखाने के लिए है, तो आप मुंबई उच्च न्यायालय जाएं।
मालूम हो कि अभिनेता सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को उनके अपार्टमेंट में संदेहास्पद स्थिति में मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस जांच कर रही है।
इस मामले में महत्वपूर्ण अपडेट यह कि बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के साथ पटना में दर्ज करायी गई प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।