संवाददाता.
झारखंड 21 जुलाई को रिकॉर्ड 106 नए मामले सामने आए हैं।राज्य में पिछले 24 घंटे में 374 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 6 लोगों की मौत एक दिन में हुई है। एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 6,195 पहुंच गई है। वहीं, 6 लोगों की मौत के साथ इसकी संख्या 61 पर पहुंच गई है।
मंगलवार को मिले नये मामलों में रांची में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। रांची जिले में सबसे अधिक 106 नये कोरोना संक्रमित मिले। बोकारो जिले में 2, चतरा में 10, देवघर में 7, धनबाद में 16, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 11, गढ़वा में 4, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 35, गुमला में 5, हजारीबाग में 10, खूंटी में 2, कोडरमा में 5, लातेहार में 19, लोहरदगा में 8, पाकुड़ में 65, पलामू से 7, रामगढ़ में 10, साहिबगंज में 17, सरायकेला में 12, सिमडेगा में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 11 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।