संवाददाता.
कोरोना से बचाव के लिए जेडीयू और आरजेडी ने अपने-अपने पार्टी कार्यालयों को बंद कर दिया है। वर्चुअल सम्मेलनों को लेकर जेडीयू ने कहा है कि यह फिलहाल जारी रहेगा। इसे लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने घरों में रहकर ही इस सम्मेलन से जुड़ेंगे। आरजेडी ने अपने राजनीतिक सम्मेलनों के बारे में कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभई इसे स्थगित कर दिया गया है।
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से जुड़े करीब 75 नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक साथ कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक दलों में भी डर का माहौल है।
जेडीयू के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन आर्य ने कहा कि जेडीयू प्रदेश मुख्यालय की सभी गतिविधियां जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद रोक दी गयी हैं। पार्टी का वर्चुअल सम्मेलन भी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह अपने आवास से ही कर रहे हैं। वहां सोशल डिस्टैंसिंग सहित सभी मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
आरजडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि 10 जुलाई को पटना जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद पार्टी कार्यालय को बंद कर दिया गया है। कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है। पार्टी पहले से ही कोरोना संक्रमण को रोकने का बेहतर उपाय करने की आवाज उठाती रही है।
बीजेपी कार्यालय में कोरोना के चपेटे में आए कई नेता कार्यकर्ता
मंगलवार को बिहार के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी के चार राज्य स्तरीय पदाधिकारियों समेत करीब 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें संगठन महामंत्री नागेंद्र, महामंत्री देवेश कुमार के अलावा उपाध्यक्ष राधामोहन शर्मा व राजेश वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा रोजाना पार्टी कार्यालय आने वाले बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता भी संक्रमण के शिकार हैं। पार्टी महामंत्री देवेश कुमार ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, लेकिन किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है। अभी वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं। कुछ दिनों पहले पार्टी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह की रैपिड किट से जांच की गयी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद उनके संपर्क में आए लगभग150 लोगों ने अपनी जांच करायी जिसमें से 75 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *