संवाददाता.
पटना के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है। बिहार में कोरोना संक्रमण से किसी डॉक्टर की पहली मौत पटना एम्स में हुई है। पटना एम्स की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना से संक्रमित होने के बाद डॉ. अश्विनी कुमार को एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यहां बता दें कि बिहार में अब तक 30 से अधिक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
बिहार में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह से बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 134 पर पहुंच गई है। विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1116 नए मामले आए हैं। इसमें ठीक होने वालों की संख्या 411 है। अब तक कुल 12364 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में रिकवरी की दर 70.97% है। बिहार में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 4922 है।