संवाददााता.
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को पटना एम्स से छुट्टी मिल गई है। रविवार को उनकी और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर एम्स प्रशासन ने उनसभी को घर जाने की अनुमति दे दी है। अवधेश नारायण सिंह और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद चार जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था।
45 और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेेट में
पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। 45 और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए। इसमें हाइकोर्ट की सुरक्षा में तैनात 18 सिपाही तैनात थे। 45 पुलिसकर्मी में 13 महिला सिपाही हैं। इसमें भी आठ महिला सिपाही हाइकोर्ट की सुरक्षा में तैनात थीं। डीएसपी हाईकोर्ट सुरक्षा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस कर्मियों की जांच करायी गई थी। पटना हाइकोर्ट में पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सोमवार को हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के साथ जुड़े कर्मचारियों की जांच हाइकोर्ट परिसर में ही की जाएगी। हाइकोर्ट प्रशासन ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन में कर्मियों को कोर्ट आने की जरूरत नहीं है। निर्देश दिया गया है कि कर्मचारी अपना मोबाइल चालू रखेंगे।