संवाददाता.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है। तब तक संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी, यह कहना कठिन है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सारी स्थिति का आकलन कर कोई निर्णय करना चुनाव आयोग का काम है, इसलिए आयोग की तैयारियों पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही सबसे अच्छा इलाज है, इसलिए लोगों को मास्क, सफाई और शारीरिक दूरी का पालन करने में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। सरकार ने हर गरीब परिवार को चार मास्क और एक साबुन मुफ्त देने के लिए पंचायतों के लिए 160 करोड़ रुपये जारी किए हैं।