संवाददाता.
बिहार में एनडीए में विवाद शुरु हो गया है। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है। इस बीच रामविलास पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। रामविलास पासवान ने यह साफ कह दिया है एनडीए में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चिराग पासवान का फैसला ही आखिरी माना जाएगा। चिराग पासवान पार्टी के प्रेसिडेंट हैं और पार्टी में फैसला लेने का अधिकार उनका ही है। बता दें कि रामविलास पासवान खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान एनडीए में मची रार के मुद्दे पर जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि चिराग जो भी डिसीजन लेंगे हम उनके साथ हैं। पार्टी पर अब मेरा बस नहीं चलता। पार्टी अपने अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड के अनुसार चलती है। मेरे नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने गरीबों के लिए बड़े-बड़े निर्णय लिए।