पटना.
मौसम विभाग ने बिहार में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश जिलों में तेज आंधी तूफान, बिजली और व्राजपात के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है। बिहार में अगले 48 घंटे तक अधिकांश जिलों में बिजली के साथ तेज बारिश होगी। जून महीने में बारिश सामान्य से 81 प्रतिशत अधिक हुई थी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया था कि बिहार में अभी और बारिश होगी क्योंकि मॉनसून अपने चरम पर है। बारिश से किसानों को लाभ तो मिलेगा, लेकिन इऩ्हें काफी सतर्क रहने की भी जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, औरंगाबाद, भभुआ, बक्सर, सारण, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, रोहतास, कटिहार, पटना, जहानाबाद, अरवल, बेगूसराय और खगड़िया जिले में बिजली के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा है कि कई जिलों व्रजपात की आशंका है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से इस दौरान घरों में रहने की अपील की है। सलाह यह दी जाती है कि बारिश के समय पेड़ के नीचे हरगिज खड़े न रहें।