पटना.
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को फॉलो करते हुए उसमें एक अतिरिक्त प्रावधान किया गया है जिसके तहत सभी शॉपिंग मॉल /दुकानों / सार्वजनिक वाहनों (बस/ टैक्सी/ ऑटो) में परिचालन कर्मियों / चालकों और ग्राहकों / सवारियों के द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा तथा संबंधित प्रतिष्ठान / वाहन के मालिकों एवं कर्मियों / चालकों के लिए आवश्यक होगा कि कोई बिना मॉस्क वालों का प्रवेश वर्जित रखे। यदि जिला प्रशासन/ पुलिस के द्वारा जांच के क्रम में इसका उल्लंघन करते पाया जाए तो संबंधित जिला पदाधिकारी आदेश पारित कर आदेश उल्लंघन के लिए दोषी शॉपिंग मॉल/दुकान/ व्यवसायिक प्रतिष्ठान अथवा वाहन (बस/ टैक्सी/ ऑटो) सहित का परिचालन बंद करने के लिए अधिकृत होंगे। अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के साथ राशन कार्ड वितरण के संबंध में कल समीक्षा की थी। उन्होंने निर्देश दिया है कि राशनकार्ड विहीन सुयोग्य परिवार के लिए बनाए जा रहे राशन कार्डों का 15 जुलाई तक वितरण कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 81 हजार 870 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। राशन कार्ड का वितरण भी काफी तेजी से चल रहा है और अब तक 4 लाख 69 हजार 108 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा नवंबर माह तक गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की जो घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक राशन कार्ड का वितरण करा दें ताकि अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लोगों को मिल सके। रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 09 करोड़ 23 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 267 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 331 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक 7,811 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 77.52 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59.43 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 7,789 सैंपल्स की जांच की | बिहार में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैंपल्स की जांच की गई है। कोरोना संक्रमितों का राज्य में मृत्यु दर 0.72 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.97 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण से मृत्यु के 5 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 2 पहले के हैं और 3 कल के हैं। ये कोरोना संक्रमण के अलावे अन्य संक्रमित बीमारियों से संक्रमित थे। अनलॉक-2 की गाइडलाइन के अनुसार 1056 कंटेनमेंट जोन एक्टिवेट किए गए हैं। अनलॉक-1 के 216 कंटेनमेंट जोन में कोई भी केस नहीं सामने आने के कारण उसे इस बार डिनोटिफाइड किया गया है। सचिव स्वास्थ्य ने मीडियाकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग तो प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरुक कर ही रहे हैं, आप भी अपने माध्यम से यह बताएं कि बिना मॉस्क के घर से बाहर नहीं निकलें। मास्क के प्रयोग पर सरकार का विशेष जोर है। अनावश्यक भीड़ बाहर न लगाएं। एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी बाहर में बनाए रखें। गंभीर बीमारी से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग अनावश्यक रुप से बाहर न निकलें, यथासंभव घर पर ही रहें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतें और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें।