पटना.
भोजपुर जिले में एक और पुलिस पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गया है। जानकारी मिल रही है कि जिले के एक सीडीपीओ के साथ 2 अन्य बॉडीगार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें इससे पहले भोजपुर के ही एक वरीय पुलिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में उक्त अधिकारी समेत छह और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि इस जिले में दो एएसआई एवं एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव थे जो अब स्वस्थ हो चुके हैं।
उक्त वरीय अधिकारी के ट्रैवल हिस्ट्री समेत बाकी अन्य चीजों पर नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि भोजपुर के उक्त वरीय अधिकारी की ट्रैवल हिस्ट्री राज्य से बाहर की नहीं है। अभी उनसे जुड़े चेन का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री भी कोरोना वायरस पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 19 जून को भोजपुर के प्रभारी मंत्री पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री भोजपुर गए थे। प्रभारी मंत्री शहीद चंदन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने ज्ञानपुरा गांव पहुंचे थे। इस दौरान वे भोजपुर के डीएम, एसपी समेत आला अधिकारियों एवं नेताओं से मिले थे। कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब कई लोगों पर भी कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा बढ़ता जा रहा है।