पटना.
बिहार विधान परिषद की नौ खाली सीटों के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी बीएन पांडेय ने सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र दिया। विधान परिषद की नौ सीटों में से जेडीयू के तीन खाते में तीन सीट आए। इन सीटों पर प्रो. गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को जीत का प्रमाणपत्र मिला। बीजेपी के खाते में दो सीटें आईं। बीजेपी ने संजय मयूख और सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बनाया था। राजद ने मोहम्मद फारुख, सुनील कुमार सिंह और प्रोफेसर रामबली सिंह को प्रत्याशी बनाया था। कांग्रेस प्रत्याशी समीर कुमार सिंह विधान पार्षद बने।
कांग्रेस की ओर से विधान पार्षद बने समीर कुमार सिंह के पहले पार्टी ने तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया था। बिहार के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण नामांकन दाखिल से ठीक पहले ही उनका नाम कट गया और उनकी जगह कांग्रेस ने बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह को विधान परिषद् भेजा।