- इससे एकेडमिक सत्र को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा
कोरोना की भयावहता को देखते हुए राजभवन ने गर्मी की छुट्टी 1 मई से करने की अधिसूचना जारी की है। यह छुट्टी 31 मई तक रहेगी। राज्य के विश्वविद्यालयों में एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार गर्मी की छुट्टी एक जून से होने वाली थी लेकिन अब यह 1 मई से होंगी। कुछ दिन पहले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह ने राजभवन को पत्र लिखकर गर्मी की छुट्टी 1 मई से करने का आग्रह किया था। गर्मी की छुट्टी एक माह पहले कर देने से सभी को राहत मिलेगी। कोरोना की वजह से हर कोई परेेशानी में है।