संवाददाता. पटना
महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव ने वोटिंग से दो दिन पहले महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों और किसानों को लुभाने वाला बड़ा वादा किया। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार रुपये एकमुश्त उनके खातों में भेजी जाएगी। 14 जनवरी को हमारी सरकार माता बहनों के खाते में एक साल का पूरा पैसा डाल देगी।
सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग गृह जिले से अधिकतम 70 किलोमीटर की दूरी पर की जाएगी, ये वादा तेजस्वी पहले भी कर चुके हैं। किसानों के लिए बड़ा वादा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को बिजली मुफ्त में दी जाएगी।कहा कि अभी राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है।
तेजस्वी ने वादा किया कि राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। धान और गेंहू जैसी फसल के समर्थन मूल्य में अतिरिक्त राशि के प्राविधान होंगे।
वोटिंग से दो दिन पहले तेजस्वी इन वादों को करके नीतीश कुमार और बीजेपी के वोट बैंक को अपनी तरफ करना चाहते हैं। खास तौर से महिलाओं और किसानों के वोट बैंक को।

