संवददाता. पटना
बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन के अंदर गांठ दिख रही है। कौन कितनी सीटों पर लड़ेगी और कहां कौन उम्मीदवार होंगे इसको लेकर साथी पार्टियों ने कोई ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस नहीं किया। यही नहीं आरजेडी ने तो समय पर कोई लिस्ट ही सामने नहीं की। कांग्रेस ने आनन-फानन में नामांकन समाप्त होने से एक दिन पहले देर रात लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने दूसरी सूची भी जारी की। इस तरह की सूची आरजेडी ने नहीं जारी की। झारखंड की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी अलग राह कर ली है।
परिहार सीट पर आरजेडी ने पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्व की बहू स्मिता पूर्व को टिकट दिया है। इसके बाद रितु जायसवाल ने एक्स पर लिखा कि परिहार छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से विधान सभा चुनाव लड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं। इसलिए परिहार से मैं स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में चुनाव लडू़ंगी।
हॉट सीट कुटुंबा से कांग्रेस के विधायक राजेश राम हैं। वहां आरजेडी पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को उतार सकती है। सुरेश पासवान ने कहा है कि इस सीट पर कांग्रेस और आरजेडी के साथ फ्रेंडली फाइट होगी। सुरेश पासवान ने एआर भी कटवा लिया है। 20 अक्टूबर को वे नामांकन पर्चा भरेंगे। राजेश राम भी 20 अक्टूबर को ही नामांकन भरेंगे। उन्होंने कहा है कि दलित झुकेगा नहीं। कहा कि दोस्ताना चुनाव नहीं होता है, मैदान में सीधी लड़ाई होती है। सीधी लड़ाई का मौका आएगा तो देखेंगे।
बछवाड़ा सीट पर तो कांग्रेस और सीपीआई शुरू से अड़ी रही। आखिरकार दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए।
इन 10 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने सामने
1.वैशाली
आरजेडी से अजय कुशवाहा और कांग्रेस से संजीव कुमार
2.तारापुर
आरजेडी से अरुण साह और वीआईपी से सकलदेव बिंद
3. बछवाड़ा
सीपीआई से अवधेस राय के सामने कांग्रेस के गरीब दास
4.गौरा बौराम
आरजेडी से अफजल अली के सामने वीआईपी के संतोष सहनी
5.लालगंज
आरजेडी से शिवानी शुक्ला के सामने कांग्रेस के आदित्य राजा
6. कहलगांव
आरजेडी से रजनीश यादव के सामने कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा
7. राजापाकड़
सीपीआई से मोहित पासवान के सामने कांग्रेस की प्रतिमा दास
8.रोसड़ा
सीपीआई से लक्ष्मण पासवान के सामने कांग्रेस के बीके रवि
9.बिहारशरीफ
कांग्रेस से उमर खान के सामने सीपीआई के शिवप्रसाद यादव
10. वारसलीगंज
आरजेडी से अनिता देवी के सामने कांग्रेस के मंटन सिंह
