संवाददाता. पटना
डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी एक अज्ञात नंबर से मिली है। एक कार्यकर्ता के वॉट्सऐप पर यह धमकी शनिवार देर रात आई है। मैसेज में लिखा है- ‘हैलो सर, ’24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।’ मारने की धमकी 6367263657 नंबर से दी गई है। ट्रूकॉलर में ये नंबर सर्च करने पर विक्रम यादव का नाम दिख रहा है। पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है और धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
धमकी मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा है कि ‘जिसको धमकी देना है देने दीजिए, विकास जारी रहेगा।’
जानकारी है कि धमकी के बाद सम्राट चौधरी के आवास और कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
