संवाददाता. पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुड बुक वाले अफसर और शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के बारे में यह बात फैली हुई है कि उन्होंने रिटायरमेंट से महज चार माह पहले अपना वीआरएस आवेदन सरकार को भेजा है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी के पास इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। एस सिद्धार्थ का इस्तीफा अगर नहीं हुआ तो वीआरएस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नहीं होने पर रिटायर होने तक यानी इसी साल नवंबर तक उन्हें इंतजार करना होगा। लेकिन इस सब को महज अफवाह बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी कि सरकार के स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।
