संवाददाता. पटना
लालू परिवार इन दिनों तेजप्रताप- ऐश्वर्या और अनुष्का की वजह से चर्चा में है। दूसरी तरफ परिवार मे खुशी आई है। तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बने हैं कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है। पहले से तेजस्वी- राजश्री को एक बेटी कात्यायिनी है। पुत्र होने के बाद फोटो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा- परिवार का इंतजार खत्म हुआ, जय हनुमान। इसी के साथ लालू प्रसाद फिर से दादा भी बने हैं।
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी 26 मई को कोलकाता रवाना हो चुके हैं। तेजस्वी यादव के साथ मीसा भारती ने भी सोशल मीडिया पर फोटो- वीडियो शेयर किया है।
