संवाददाता. पटना

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने ‘ जनसुराज चिकित्सा प्रकोष्ठ’ केन्द्रीय कमिटी का गठन किया है। इसका अध्यक्ष प्रसिद्ध चिकित्सक व कई बड़े संस्थानों में मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर रहे डॉ. अरुण कुमार को बनाया है। डॉ. अरुण कुमार ने प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज, पटना जिसे अब पीएमसीएच कहा जाता है से 1979 में एम.डी. किया है। 1980 से 2004 तक बिहार सरकार में मेडिकल टीचिंग की। वर्ष 2004 में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में एनेस्थीसिया के हेड हुए। 2008 में आईजीआईएमएस में डायरेक्टर व वाइस चांसलर बनाए गए। वर्ष 2015 में यहां से रिटायर होने के बाद हेरिटेज इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में प्रिंसिपल का पद संभाला। वहां चार वर्ष रहने के बाद पानीपत एन.सी. मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल हुए। वे जयप्रभा मेदांता अस्पताल पटना के प्रथम मेडिकल डायरेक्टर बनाए गए। आईजीआईएमएस में 2011 में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और बिहार के प्रथम सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई। आईजीआईएमएस में विभिन्न विषयों में यूजी और पीजी कोर्स शुरू कराया। यहां प्रथम कार्डियक लैब स्थापित करवाया। क्षेत्रीय कैंसर केन्द्र और क्षेत्रीय चक्षु संस्थान इन्हीं के समय आईजीआईएमएस में शुरू किया गया। दोनों की योजना की स्वीकृति भारत सरकार से करवायी। आईजीआईएमएस की 130 एकड़ जमीन पर काफी विवाद था, इसकी घेराबंदी करवायी। यहां आधारभूत संरचना व मरीजों को बेहतर सुविधा के कई कार्य किए।
बिहार सरकार में अपर निदेशक रहे डॉ. राणा एन.के.सिंह को जनसुराज ने चिकित्सा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सेनानायक (चिकित्सा) रहे डॉ.संजय कुमार को संयोजक व प्रभारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.रंजना कुमार और हड्डी रोग विशेषज्ञ शशांक सिंह को सदस्य बनाया गया है।
जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने जारी पत्र में कहा है कि राज्य स्तर पर पांच सदस्यीय केन्द्रीय समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा बिहार के प्रत्येक जिले में तीन सदस्यीय जिला समिति बनाई जाएगी। समिति गठन से पूर्व संबंधित जिलों के डॉक्टरों से चर्चा और डॉक्टरों की बैठक आयोजित करना है। ग्रामीण डॉक्टरों की जागरुकता और स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना है और प्रभावशाली डॉक्टरों की पहचान, समन्वय व नेतृत्व के लिए तैयार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *