संवाददाता, पटना.

हिंदी साहित्य के कालजयी लेखक जयशंकर प्रसाद के नाम पर ‘जयशंकर प्रसाद प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन शेल्टर संस्था की ओर से  बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण, घघा घाट, सुल्तानगंज में किया गया। इस अवसर पर 50 से ज्यादा वैसे बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 400 से ज्यादा अंक लाए।

इस अवसर पर आईआरएस संतोष गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे की कल के भविष्य हैं। देश को गढ़ने के लिए जरूरी है कि पैरेंट्स बच्चों की पैरेंटिंग सही तरीके से करें। सबसे अधिक जरूरी यह है कि पैरेंट्स बच्चों को हर दिन समय दें। ऑफिस से आएं तो बच्चे क्या पढ़ रहे हैं उसे देखें। इससे बच्चे का मनोविज्ञान तो वे समझ ही पाएंगे इस पर भी नजर रहेगी कि स्कूल में कैसी पढ़ाई हो रही है और बच्चे उसे कितना ग्रहण कर रहे हैं। विशिष्ठ अतिथि जस्टिस राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों का मनोबल ऊंचा करने के लिए ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए। बच्चे पढ़ाई के क्रम में तनाव के शिकार नहीं हों इस पर पैरेंट्स ही नहीं बल्कि स्कूलों का भी पूरा फोकस होना चाहिए। तनाव के वजह से ही कई बार बच्चे गलत कदम उठा लेते हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व वीसी डॉ प्रो. नंद किशोर साह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई में क्या दिक्कतें आ रही हैं इसे समझना बहुत जरूरी है। इसके लिए बीच-बीच में बच्चों और पैरेंट्स के मार्गदर्शन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए।

उस अवसर पर संयुक्त सचिव संजय गुप्ता, संयुक्त सचिव उपेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, जीएसटी कमिश्नर राजीव गुप्ता, पूर्व एसई अशोक गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रवीण कुमार,आलोक कुमार गुप्ता , डॉ संजय गुप्ता, सतेंद्र कुमार, अरुण गुप्ता , एडवोकेट धर्म शीला कुमारी, मुन्ना गुप्ता,प्रो विजय गुप्ता, यजवेन्द्र कुमार, डॉ प्रदीप गुप्ता, ममता साह, अनिता गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, रौशन कुमार,अंगद कुमार, विकास गुप्ता, महेश कर्ण, अभिमन्यु कुमार, पारितोष कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। तय हुआ कि भविष्य में संस्था के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न तरह के आयोजन किए जाएंगे और उसमें विषय से जुड़े विशेषज्ञों को विशेष रुप से आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *