संवाददाता. पटना.

बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी उम्मीद जगी है। राज्य के 3.85 लाख के शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। एक से 10 जनवरी 2025 तक शिक्षकों की स्कूल में पोस्टिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने ये जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग की पॉलिसी तैयार है। सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है। शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नए सॉफ्टवेयर की जानकारी भी दे दी गई है। अब शिक्षक 6 से 20 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आवेदन के लिए 15 दिनों का समय मिलेगा। इस दौरान वह जितनी बार चाहे ट्रांसफर किए जाने वाली जगहों को बदल सकते है। इसमें पुराने शिक्षक, बीपीएससी टीचर और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों को 10 ऑप्शन देने का मौका होगा। पहले असाध्य रोग से पीड़ित या दिव्यांग शिक्षक को ट्रांसफर को मौका मिलेगा। महिलाओं को अपनी गृह पंचायत छोड़ कर 10 विकल्प देने का मौका मिलेगा। ट्रांसजेंडर शिक्षक भी ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ट्रांसफर-पोस्टिंग की यह प्रक्रिया जिला स्तर पर की जाएगी। शिक्षकों की पोस्टिंग के बाद यदि कोई समस्या होती है, तो जिला स्तर पर बनी कमेटी उसकी जांच करेगी। आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद हमलोग सॉफ्टवेयर चलाने के लिए 10 दिन समय लेंगे। उसके बाद शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी की जाएगी। ये प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी कर ली जाएगी। 2025 के जनवरी के पहले सप्ताह में शिक्षक अपने नए स्कूल में ज्वाइन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *