संवाददाता. पटना. 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70 वीं भर्ती के जरिए सिविल सर्विसेज की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती करेगा। सामने 2025 में विधान सभा का चुनाव है और नीतीश सरकार लगातार यह बता रही है कि वह नौकरी देने वाली सरकार है। बीपीएससी से बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली सरकार कर चुकी है।

बीपीएससी को 70 वीं भर्ती के लिए 17 विभागों से 1929 पदों के लिए अधिसूचना प्राप्त हो गई है। अभी दो विभागों से पद आना बाकी है। इस वैकेंसी का आधिकारिक नोटिफिकेशन आयोग जल्द जारी करेगा। बीपीएससी ने 70वीं भर्ती की प्रीलिम्स की तारीख भी सामने ला दी है।

यह वैकेंसी की डिलेट है

पद/विभाग का नाम वैकेंसी
अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता (लेवल-9) 200
पुलिस उपाधीक्षक (लेवल-9) 136
राज्य कर आयुक्त (लेवल-9) 168
विभिन्न विभागों में (लेवल-9) 174
ग्रामीण विकास पदाधिकारी (लेवल-7) 393
राजस्व अधिकारी (लेवल-7) 287
आपूर्ति निरीक्षक (लेवल-7) 233
प्रखण्ड अनुसूचित जाति एंव जनजाति कल्याण पदाधिकारी (लेवल-7) 125
विभिन्न विभागों में (लेवल-7) 213

50 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा

बीपीएससी की इस वैकेंसी की घोषणा होने के बाद नोटिफिकेशन जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी इसी लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन के दौरान अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य वर्गों के लिए यह 150 रुपये है।
इस भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *