- तैयारी की होगी समीक्षा
संवाददाता.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक बुलाई है।
बैठक में बूथ स्तर की तैयारी से लेकर कोरोना सहित जिले के आपराधिक स्थिति पर बिंदुवार चर्चा होगी। विधानसभा की चुनावी समीक्षा के लिए जिलाधिकारियों को पूर्व से ही 25 बिंदु भेज दिए गए हैं। एक-एक बिंदुओं पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों से रिपोर्ट ली जाएगी। स्ट्रांग रूम, मतगणना सेंटर, वैसे बूथ जहां पर वोटरों की संख्या 500 या उससे कम है वहां पर मतदान कर्मियों की संख्या घटाए जाने के संबंध में बात होगी। बिहार के बाहर से राज्य में आए हुए श्रमिकों का निर्धारित मानक के अनुसार वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा और समीक्षा की जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी किया है लेकिन राज्य चुनाव आयोग लगभग दो महीने पहले से इसकी तैयारी में जुटा है। पटना स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ़्तर में कई चरणों में पदाधिकारियों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। सभी जिलों को ईवीएम मशीनें भी भेजी जा चुकी हैं जिसका ट्रायल भी जारी है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद बिहार चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दी है।