bihar daroga

गुरु रहमान ने परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तार से बताया

संवाददाता. पटना

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित 21 जनवरी बिहार दरोगा 1799 पोस्ट की प्रारंभिक परीक्षा में पहले 18 जनवरी के पूछे प्रश्न के मुकाबले ज्यादा आसान थे। इसमें कथन और निष्कर्ष से कम ही सवाल पूछे गए थे। करंट अफेयर यानी समसामयिकी से 18-20 प्रश्न जो 2024-25 के थे। बिहार स्पेशल से 8 से 10 प्रश्न, खेल से 4-5, गणित में 4-5, अंग्रेजी 4 से 5 हिंदी 1 से 2 अर्थशास्त्र 2 से 3 प्रश्न पूछे गए थे। यह जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा के विशेषज्ञ डॉ. गुरु रहमान ने दी है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने सेल्फ स्टडी बेसिक बुक तथा प्रत्येक दिन एक प्रैक्टिस सेट का अध्ययन किया होगा निश्चित रूप से उसकी परीक्षा अच्छी गई होगी।
जहां तक कट ऑफ का सवाल है तो सामान्य श्रेणी पुरुष वर्ग का कट ऑफ 62 से 65, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 60 से 62, अनुसूचित जाति का 51 से 53, अनुसूचित जनजाति 53 से 56 रहने का अनुमान है। महिला वर्ग की बात की जाए तो समान्य श्रेणी से आने वाले महिलाओं का कट ऑफ 52 से 54, ओबीसी महिला 49-54, अनुसूचित जाति महिला 38 से 40 वहीं अनुसूचित जनजाति महिला 41 से 43 कट ऑफ रहने का अनुमान है। स्वतंत्रता सेनानी का कट ऑफ 35 से 37 रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *