संवाददाता. पटना

बिहार सरकार ने साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। सरकार ने 25 आईपीएस को इधर से उधर किया है। आईपीएस आनंद कुमार को गया एसएसपी बनाया गया है जबकि आईपीएस कुमार आशीष को सारण का एसएसपी। आईपीएस सुशांत कुमार सरोज को बगहा पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया है। आईपीएस कुंदन कृष्णन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी अब पुलिस हेडक्वार्टर के अलावा विशेष कार्य बल अभियान और स्थानीय आयुक्त का कार्यालय नई दिल्ली के ओएसडी का भी काम देंखेंगे।

आईपीएस आनंद कुमार(2012) को गया एसएसपी और आईपीएस कुमार आशीष (2012) को सारण एसएसपी बनाया गया है। वहीं, तीन जिलों में नए एसपी बनाए गए हैं, जिनमें आईपीएस सुशांत कुमार सरोज (2012) को बगहा एसपी, आईपीएस मनोज कुमार तिवारी(2012) को सीवान एसपी और आईपीएस शैलेश कुमार सिन्हा (2012) को शिवहर एसपी बनाया गया है।

दो नए रेल एसपी बनाए गए हैं। आईपीएस डॉ. इनामुल हक मेंगनू (2012) को पटना रेल एसपी और आईपीएस रमन कुमार चौधरी (2012)को जमालपुर रेल एसपी की जिम्मेदारी मिली है।

तीन डीआईजी का ट्रांसफर

आईपीएस मनोज कुमार (2008) को कोसी डीआईजी, आईपीएस संजय कुमार(2008) को साइबर अपराध डीआईजी और आईपीएस विवेकानंद(2008) को एसटीएफ डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस रवि रंजन(2012) को गृह रक्षा वाहिनी कमांडेंट, आईपीएस अवकाश कुमार (2012) को कमांडेट बि.वि.स.पु-1, IPS दीपक रंजन(2012) को बोधगया बि.वि.स.पु-3 कमांडेंट,अतिरिक्त प्रभार 17 दिया गया है।

आईपीएस आमिर जावेद(2012) को सीआईडी कमजोर वर्ग महिला प्रकोष्ठ एसपी, आईपीएस अशोक कुमार सिंह(2012) को मानवाधिकार आयोग एसपी और आईपीएस संजय कुमार सिंह(2012)स्पेशल टास्क फोर्स अभियान एसपी बनाए गए हैं।

आईपीएस राजीव रंजन-1(2012) को सीआईडी एसपी, आईपीएस राकेश कुमार सिन्हा (2012) को विजिलेंस एसपी, आईपीएस अजय कुमार पांडेय(2012) को कमांडेंट, डुमरांव बि वि स पु -4 और 18 का चार्ज दिया गया है। साथ ही आईपीएस नीरज कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता के एसपी बनाए गए हैं।

आईपीएस राजीव रंजन-2(2012) को पुलिस महानिरीक्षक सहायक पटना की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस सत्यनारायण कुमार (2012) को अश्वरोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा कमांडेंट, आईपीएस रमा शंकर राय(2012) को मुजफ्फरपुर बि विसपु-6 कमांडेंट, आईपीएस सुशील कुमार(2012) को राजगीर पुलिस अकादमी का उपनिदेशक और आईपीएस दिलनवाज अहमद(2012) को पटना बि वि सपु 14 के कमांडेंट बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *