-25 जनवरी से निर्माण कार्य शुरू होगा
संवाददाता.पटना।
पटना जिला कानू विकास संघ की कार्यकारिणी की समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष प्यारेलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन चंद्रिका साह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कानू जाति के कुल देवता संत शिरोमणि बाबा कंगाली का मंदिर सह छात्रवास निर्माण प्रदेश संघ के प्रधान कार्यालय नया गांव अखाड़ा, गुलजारबाग, पटना के प्रांगण में 25 जनवरी, 2006 से निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्यारेलाल ने कहा कि बिहार के सुदूर इलाकों से गरीब छात्र-छात्राएं पढ़ने, परीक्षा देने के लिए पटना आते हैं और यहां उनलोगों को ठहरने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए आने वाले इन परीक्षार्थियों के यहां ठहरने की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। आगे बढ़ने में हर संभव मदद भी संघ की तरफ से किए जाने का संकल्प लिया जा रहा है।
बैठक में जिन प्रमुख पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया उनमें चंद्रिका साह, प्यारेलाल, प्रकाश साह, शिवचंद्र प्रसाद गुप्ता, सकलदेव साह, विजय कुमार, राजेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, कामता प्रसाद, रघुवीर प्रसाद, दीनानाथ गुप्ता, मिन्टू मुखिया, जयराम प्रसाद, गणेश प्रसाद, श्रवण कानू, पप्पू कानू, उदय साव, जवाहरलाल, अखिलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद आदि हैं।
