• सम्राट चौधरी ने कहा-स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि से जुड़े विकास कार्यों से मुंगेर जिले के विकास को मिलेगी गति

• अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर में विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का शुभारंभ

• सब्जी उत्पादक सहकारी समिति में आधारभूत संरचना निर्माण का शिलान्यास

• खड़गपुर झील अपनी प्राकृतिक संपदा, गरम जलधाराओं, घने जंगलों और समृद्ध जैव विविधता के लिए जानी जाती ह

संवाददाता. मुंगेर

प्राकृतिक संपदा, गरम जलधाराओं, घने जंगलों और समृद्ध जैव विविधताओं के लिए प्रसिद्धि मुंगेर जिले के खड़गपुर झील में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नौका विहार का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद चौधरी ने कहा- खड़गपुर झील के विकास से जहां जिले को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी वहीं बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के अवसर भी सुजित होंगे। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इस दिशा में लगातार और योजनाबद्ध ढंग से काम कर रही है।

चौधरी मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर पहुंचे। यहां उन्होंने अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर में विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का शुभारंभ किया तथा खड़गपुर झील के विकास कार्यों के लिए स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने 100 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सीय सेवाओं का शुभारंभ क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया। अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने हवेली खड़गपुर झील के पास किए गए सुंदरीकरण कार्यों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने झील के समग्र विकास को लेकर अपर मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पथ निर्माण विभाग, पर्यटन एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी ने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी योजना के अंतर्गत मुंगेर जिले की पांच प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों—तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर, टेटिया बंबर और हवेली खड़गपुर—में आधारभूत संरचना निर्माण का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से किसानों को बेहतर विपणन सुविधाएं मिलेंगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।

उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि से जुड़े इन विकास कार्यों से मुंगेर जिले को नई गति मिलेगी और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *