पटना.
सीएम नीतीश जब दीदारगंज के बाजार समिति में बने प्रकाश पुंज के पास शुक्रवार को पहुंचे और वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे तभी ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक डीएसपी को मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगते ही डीएसपी जमीन पर गिर गए।
वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से डीएसपी को संभाला। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार जब संगतों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था। उसी समय डीएसपी को टक्कर लग गई। वहां पर मौजूद पुलिसवालों ने गाड़ी को पीछे से हाथ मारकर रोक दिया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैफिक डीएसपी-्अजीत कुमार की स्थिति ठीक है।
यह भी पढ़ें
