पूर्णिया।
उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में आयोजित भूमि सुधार जन कल्याण संवाद में 2100 आवेदन आए हैं। सभी आवेदनों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमलोगों से मिले आवेदनों को कंप्यूटर पर अपलोड कर सभी पीड़ितों के मोबाइल पर क्रमवार कार्रवाई की सूचना दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा है कि संवाद में उदाहरण के तौर पर अंचलवार दो–दो, तीन–तीन शिकायतों को उठाया गया है और अधिकारियों के समक्ष उनकी परेशानी सुनी गई है। बाकी मिले सभी आवेदनों पर भी गंभीरता से कार्रवाई होगी और रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी। यहां मिले सभी मामलों की 14 जनवरी के बाद फिर से समीक्षा भी की जाएगी। शिकायत लेकर आनेवाले लोगों को धैर्य रखना है। डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य लोगों की परेशानियों को दूर करना है। इसीलिए ठंड के बावजूद राजस्व विभाग की टीम प्रधान सचिव सीके अनिल के नेतृत्व में मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *