संवाददाता, पटना
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पटना के बांकीपुर विधायक व मंत्री नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। उसके बाद सोमवार को दरभंंगा के विधायक संजय सरावगी को बिहार बीजेपी का प्रदेश बनाए जाने की घोषणा हुई। उनके पहले दिलीप कुमार जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष पद पर थे्।
संजय सरावगी दरभंगा विधानसभा से लगातार 6 बार से विधान सभा का चुनाव जीते हैं। पिछले साल नीतीश सरकार में कैबिनेट विस्तार के दौरान संजय सरावगी को पहली बार मंत्री बनाया गया था। वे पार्टी में मुखर नेता की पहचान रखते हैं। दरभंगा के गांधी चौक के रहने वाले संजय सरावगी का जन्म 28 अगस्त 1969 को हुआ। उन्होंने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की है। इसलिए पढ़े-लिखे नेता के रुप में उनकी पहचान है। बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से उन्होंने छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने 1995 में बीजेपी की सदस्यता ली। वे मार्च 2005, नवंबर 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025 में बीजेपी के टिकट पर दरभंगा सदर से विधायक चुने गए। वे दरभंगा नगर निगम से वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं।
