संवाददाता. पटना
1991 बैच के आईएएस अफसर प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे। वे 01 सितंबर 2025 से इस पद को संभालेंगे। बिहार सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। वे नीतीश कुमार के गुड बुक वाले अफसर माने जाते हैं। बिहार सरकार के कई विभागों में उन्होंने बेहतर कार्य किया। अमृत लाल मीणा के सेवानिवृत्त होने के बाद वे पद संभालेंगे। उन्हें फिलहाल एक माह के लिए मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
