संवाददाता. पटना
राजधानी पटना में बुधवार को पटना सिटी इलाके में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या कर दी गई। वकील जितेन्द्र कुमार को गोली मार दी गई।जितेंद्र कुमार हर दिन की तरह दोपहर अपने घर के पास चाय की दुकान पर गए थे। वे चाय पीकर घर लौटे ही थे कि घर के पास घात लगाए अपराधियों ने अचानक अपराधियों ने तीन गोलियां दाग दीं। वे गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं।उनका परिवार गुलबी घाट स्थित जमीन से मिलने वाले किराए पर निर्भर था। वकालत पहले की तरह नहीं चल रही थी।
हालांकि परिवारवालों ने बताया कि उनका किसी से विवाद नहीं है लेकिन पुलिस मृत वकील के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन से संबंधित संभावित विवादों की भी जांच कर रही है।
