• मेरी प्रतिबद्धता हमेशा “जनता का सांसद, जनता के लिए संसद में”

संवाददाता. पटना

आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह हाल के दिनों में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से जुड़े विवाद पर अपने बयान की वजह से चर्चा में रहे। सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के खिलाफ भी काफी मुखर रहे हैं। उन्होंने जेडीयू- आरजेडी की सरकार के समय कृषि नीतियों के सवाल पर अपनी ही सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को घेरा था। कृषि के सवाल पर प्राइवेट मेंबर बिल तक विधान सभा में लाया था। कृषि मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था। अब सुधाकर सिंह ने बक्सर की जनता के नाम पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र अपने सांसद होने के एक वर्ष के अवसर पर लिखा है। वह पूरा पत्र अपने पाठकों के लिए हम रख रहे हैं-

 

प्रिय बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जागरूक, संघर्षशील एवं आत्मसम्मानित जनता,
आप सभी को सादर नमस्कार ।

आज जब मैं आपके द्वारा दिए गए विश्वास और समर्थन के बल पर संसद में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहा हूँ, तो यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं आपको उस जनसेवा और विकास कार्यों का संक्षिप्त लेखा-जोखा दूँ, जो आपके सहयोग से इस एक वर्ष में संभव हो सका।

मेरी प्रतिबद्धता हमेशा “जनता का सांसद, जनता के लिए संसद में” रही है। आपकी समस्याओं, ज़रूरतों और आकांक्षाओं को संसद के पटल पर मजबूती से रखने का सतत प्रयास मैंने किया है। संसद सत्र के दौरान आप सभी ने देखा होगा कि बक्सर, बिहार एवं देशहित में संसद के अंदर मुखर रूप से अपनी बात को रखा चाहे वो बक्सर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सवाल हो, वक्फ बोर्ड का सवाल हो, मक्का अनुसंधान केन्द्र का सवाल हो । संसद सत्र के दौरान बक्सर, बिहार और देश के विकास संबंधी सैकड़ों सवाल किया । हमने आपके आशीर्वाद से बक्सर के सम्मान को बढ़ाने का काम किया । इससे पूर्व के सांसद का भी आपने देखा होगा कि वो किस प्रकार मौन साधे रहते थे । आज बक्सर का आवाज संसद में गूँजता हैं ।

इस दौरान कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मंज़ूरी मिली है, जिनमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं:
______________
✅ शिक्षा और युवा विकास के क्षेत्र में
🔷 बक्सर केंद्रीय विद्यालय को स्थायी ज़मीन मिली – इससे भवन निर्माण का रास्ता साफ हुआ और छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी।
🔷 560 सीटों वाला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय स्वीकृत – शिक्षा के क्षेत्र में समावेशिता और गुणवत्ता का विस्तार होगा।
______________
🛣️ सड़क और परिवहन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियाँ
🔷 बक्सर–चौसा बाईपास, रामगढ़ बाईपास, डुमरांव बाईपास, और दावथ बाईपास को मंज़ूरी – आवागमन सुगम और ट्रैफिक से राहत।
🔷 डुमरांव, रघुनाथपुर, टुड़ीगंज, बक्सर में रेलवे ओवर ब्रिज को स्वीकृति – रेलवे फाटकों पर जाम की समस्या से निजात।
🔷 बक्सर में गंगा नदी पर एक और नया पुल – शहर को अतिरिक्त संपर्क सुविधा प्रदान करेगा।
🔷 सिमरी-भोजपुर पथ का चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण – ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी सुधरेगी।
🔷 बक्सर बाईपास रोड का चौड़ीकरण – शहर के ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने हेतु महत्वपूर्ण।
🔷 बक्सर–कोइलवर बांध पर रोड का निर्माण – आवागमन को नई दिशा।
🔷 भोजपुर से जनेश्वर पुल होते हुए बलिया तक सड़क निर्माण – बिहार और पूर्वांचल को जोड़ेगा।
🔷 बक्सर–भागलपुर एक्सप्रेसवे को स्वीकृति – यह ऐतिहासिक परियोजना गंगा के दोनों किनारों को जोड़ने का काम करेगी।
🔷 600 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को मंजूरी – गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुँचेंगी।
🔷 पटना के जेपी गंगा पथ का विस्तार बक्सर तक – पटना राजधानी से सीधा और तेज संपर्क।
______________
⚡ ऊर्जा और सिंचाई के क्षेत्र में
🔷 चौसा विद्युत तापगृह में 800 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन की मंजूरी – ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत क़दम।
🔷 नावानगर औद्योगिक परिसर में नया ग्रिड स्टेशन – औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी । नावानगर औद्योगिक परिसर में आज कोका-कोला, JP सिमेन्ट, जैसी कंपनियां अपना निवेश की हुई हैं जो आज बक्सर में विश्वास का प्रतीक हैं । आने वाले समय में यह बिहार में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा ऐसा मुझे विश्वास हैं ।
🔷 वर्षों से बंद पड़ा निकृष पम्प को फिर से चालू कराया – किसानों को सिंचाई में राहत।
🔷 नावानगर स्थित कांव नदी पर मलई बराज योजना को मंजूरी – कृषि और सिंचाई के लिए वरदान।
______________
🍎 कृषि, मत्स्य और ग्रामीण विकास में पहल
🔷 सब्जी एवं फल उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को मंजूरी – किसानों को वैज्ञानिक सहायता व प्रशिक्षण मिलेगा।
🔷 गोकुल जलाशय का 65 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार – मछलीपालन, पर्यावरण एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
______________
🏨 स्वास्थ्य और जनसेवा
🔷 पटना और दिल्ली के बड़े अस्पतालों में 1,000+ मरीजों को भर्ती कराया गया – ज़रूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर।
______________
🏨 पर्यटन एवं नगर विकास
🔷 बक्सर नगर में सीवरेज निर्माण कार्य शुरू – स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।
🔷 बक्सर पर्यटन होटल का नवीनीकरण और नया निर्माण कार्य – बक्सर को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम।
______________
✊ हमारा संकल्प – बक्सर का समग्र विकास
इन सभी योजनाओं व विकास कार्यों के पीछे आपकी भागीदारी, समर्थन और आवाज़ की ताक़त है।
मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले वर्षों में भी यही रफ़्तार बनी रहेगी और हम सब मिलकर बक्सर लोकसभा क्षेत्र को एक आदर्श, समृद्ध और आत्मनिर्भर क्षेत्र बनाएँगे । आप सभी अपना आशीर्वाद यूं ही बनाए रखे ।

आपका बेटा,
सुधाकर सिंह,
सांसद, बक्सर लोकसभा क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *