संवाददाता. पटना
बिहार में इस साल विधान सभा का चुनाव होना है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने गुरुवार को राजद कार्यालय मे महागठबंधन की बैठक की। चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में शामिल दलों की यह पहली बैठक थी। बैठक में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और वीआईपी पार्टी ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में वाम दल सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने अपनी बात रखी। इसके बाद अन्य दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी। सबसे अंत में तेजस्वी यादव ने अपनी बात कही।
बैठक में एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है। कोर्डिनेशन कमेटी में सभी दलों के नेता रहेंगे। तेजस्वी यादव कॉर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व करेंगे। कोर्डिनेशन कमेटी में कुल 13 सदस्य होंगे। इसमें हर पार्टी से दो-दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा। कमेटी ही बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सभी तरह के फैसले लेगी।
महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इस पर फोकस किया गया कि यूनिटी और क्लेरिटी रहनी चाहिए।तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की। इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बिहार में कानून व्यवस्था खराब है। पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है। बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि जनता के मुद्दों के बीच जनता की आवाज बनकर मोदी जी, अमित शाह और सीएम नीतीश से सवाल करेंगे। कैंपेन की क्या रणनीति होगी, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम क्या होगा, घोषणा पत्र कंबाइंड कैसे बनेगा, जिलास्तर और प्रखंड स्तर पर कोआर्डिनेशन कैसे होगा, वोटर्स लिस्ट में धांधली जो होती है। इसकी रूपरेखा बनेगी और मजबूती से इंप्लीमेंट करेंगे। कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी जी करेंगे। हम जनता के बीच जाएंगे।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि सबको एहसास है कि बिहार में कोई काम बिना पैसे के नहीं होता। हम लड़ाई लड़ने वाले हैं। हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि कैसे लड़ें। सब बीस साल पहले की बात करते हैं। एनडीए के लोग तरह-तरह का मैसेज देने का काम करते हैं। अगर मेडल देना हो तो सारे गलत काम करने का मेडल बीजेपी को मिलेगा। हम मजबूती से गठबंधन के साथ हैं। मजबूती से बिहार में सरकार बनाएंगे।
बैठक की खास बातें
-13 लोगों की कॉर्डिनेशन कमिटी बनाई गई जिसमें महागठबंधन की पार्टियों से दो-दो सदस्य होंगे।
-महागठबंधन जल्द अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार करेगा।
-कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जनता के सवाल होंगे जैसे कि 65 फीसदी आरक्षण का सवाल, लॉ एंड ऑर्डर का सवाल, स्मार्ट बिजली मीटर का सवाल, डोमिसाइल का मामला, महंगाई से जुड़े सवाल आदि खास होंगे।
-नरेन्द्र मोदी बिहार आने वाले हैं उससे एक दिन पहले महागठबंधन प्रेस कांफ्रेस कर उनसे सवाल पूछेगा कि आपने गुजरात को कितनी आर्थिक मदद दी और बिहार को कितना दिया बताएं।
