संवाददाता. पटना
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वे लालू यादव की करीबी माने जाते हैं। एसीजेएम 5 प्रियंका कुमारी के कोर्ट में विधायक रीतलाल यादव के साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव समेत 4 और लोगों ने भी सरेंडर किया है। रीतलाल यादव गुरुवार सुबह लगभग 7:30 बजे कोर्ट पहुंचे। सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें बेऊर जेल भेज दिया। बता दें11 अप्रैल को उनके 11 ठिकानों पर एसटीएफ और बिहार पुलिस ने रेड की थी। जिसके बाद से वो फरार चल रहे थे। 500 से अधिक जवानों के साथ हुई थी रेड जिसमें लगभग 10.5 लाख कैश, 77 लाख का ब्लैंक चेक, 6 संदिग्ध ब्लैंक चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक, स्टांप पेपर, 6 पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किए गए थे। पुलिस ने रीतलाल के कोथवा स्थित आवास, कार्यालय, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन, बिहटा, पटना समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सिटी एसपी सरथ आरएस की मानें तो 6 से 7 लोगों ने रीतलाल यादव के बारे में शिकायत की थी। इसके बाद पटना पुलिस ने रीतलाल यादव, उसके भाई पिंकू यादव, भतीजा धीरज, सुनील महाजन समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था और कोर्ट के आदेश के बाद छापेमारी की गई थी।
