• 20 साल से राज्य सरकार ने दिया आम लोगों को धोखा, एक्सरे तो किया लेकिन इलाज नहीं दिया: पवन खेड़ा
  • डबल इंजन की सरकार नहीं कर पा रही है समस्याओं का समाधान : प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू
  • राहुल गांधी के सामाजिक न्याय की लड़ाई को बिहार में आगे लेकर जाऊंगा: प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार

संवाददाता. पटना

सरकार बदलो बिहार बदलो के नारे के साथ बिहार की समस्याओं का वास्तविक एक्सरे रिपोर्ट लेकर उसका इलाज करेगी कांग्रेस। ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कही।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार सत्याग्रह और क्रांतियों का जनक है आज शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि है, कल बिहार ने अपने स्थापना की 113 वीं वर्षगांठ मनाई लेकिन पिछले 20 वर्षों में बिहार के साथ कैसा धोखा हुआ। बिहार के लोग पलायन को मजबूर हैं। बिहार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन उसकी उपयोगिता नहीं है। अभी हाल में कैग की रिपोर्ट आई लेकिन उसकी चर्चा तो ना संसद में हो रही है और ना ही विधानसभा में और टीवी पर भी होने नहीं दी जाती तो हमने यहां आपके समक्ष लाने की कोशिश की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य की चिंता सभी को है लेकिन बिहार के स्वास्थ्य की चिंता किसी को नहीं है। आधे से ज्यादा अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी है, नर्स की कमी है, दवाइयों की कमी है। 86% विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है और ये सरकारी रिपोर्ट है। बिहार के बच्चों में कुपोषण की स्थिति भयावह है। बिहार की किशोरियों में एनीमिया बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के लाभ को लागू करने में षड्यंत्र रचा गया और जब मुकदमा कोर्ट में गया तो वहां भी जानबूझकर ढंग से पैरवी नहीं की गई जबकि तेलंगाना ने इसे लागू करके दिखाया। बिहार को बदलना है तो बिहार की सरकार को बदलना है। आज हम नारा दे रहे हैं “सरकार बदलो बिहार बदलो”। बगैर सरकार को बदले राज्य की किस्मत को नहीं बदला जा सकता है। कांग्रेस पार्टी के पास प्रत्येक वर्ग के लिए ठोस विजन है। पिछले बीस सालों के कुशासन से कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो खुद को ठगा हुआ महसूस नहीं कर रहा है। प्रत्येक वर्ग के लिए विजन हम लेकर बिहार में उतरेंगे तभी सरकार की क्या जिम्मेदारियां होती हैं ये राज्य का युवा वर्ग समझेगा। सिलसिलेवार राज्य का और वर्तमान सरकार का एक्सरे हमलोग रख देंगे उसके बाद यहां की जनता सरकार की स्थिति को समझेगी। बिहार ने हमेशा देश की दिशा तय की है। बिहार बदलाव चाहता है, बिहार वर्तमान की युवाओं की भविष्य और बिहार के संसाधनों को लूटने वाली सरकार को बदलकर अपना भविष्य बदलना चाहता है। इसीलिए मैं फिर कहता हूं कि सरकार बदलो, बिहार बदलेगा हमारा नारा है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जातिगत सर्वे की बात की जाती है। अगर बिहार में जातिगत सर्वे के रूप में एक्सरे कर लिया गया है, तो फिर अभी तक हिस्सेदारी और भागीदारी देने के लिए इलाज शुरू क्यों नहीं किया गया? एक एक वर्ग का आपको इलाज करने की जिम्मेदारी दी गई लेकिन आपने कितने लोगों को गिना और किस आधार पर आंकड़े बनाएं आज तक उसे स्पष्ट नहीं किया। कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में सरकार ने जातिगत सर्वे भी किया और उसे सही तरीके से लागू भी किया गया। तेलंगाना में भागीदारी और हिस्सेदारी देने का काम भी मजबूती से किया जाएगा। बिहार में ‘डबल इंजन’ की सरकार होने के बाद भी ठीक से जातिगत सर्वे क्यों नहीं हो पाया ये अहम सवाल है।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के अपने कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा करने की बात की थी और लगातार वें इस दिशा में काम कर रहे हैं। हम उसी राह पर आगे बढ़ेंगे और साथ में मिलकर बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएंगे। प्रदेश में दलितों और गरीबों को हिस्सेदारी देने का काम किया जाएगा। सभी को साथ लेकर पार्टी को उसका गौरवशाली इतिहास से जोड़कर संगठन को मजबूती दी जाएगी। उन्होंने 1990 के दौर के कांग्रेस को वापस लाने की भी बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *