संवाददाता. पटना
बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडा पास हुए। कई अहम फैसले लिए गए जिनमें महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए 225 करोड़ 78 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से बिहार में यात्रा पर निकलेंगे और महिला संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं से बातचीत करेंगे। महिला संवाद यात्रा के कार्यक्रम को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। बता दें नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए काफी कार्य किया है। नौकरियों में आरक्षण से लेकर बिहार में शराब बंदी का बड़ा असर महिलाओं के रहन-सहन पर पड़ा है।
इसके साथ ही सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।
कैबिनेट के अन्य फैसलों में के पटना के पास डुमरी हाल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण के लिए 109 करोड़ 21 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन निर्माण और पूर्वी और पश्चिमी पश्चिमी पथ टू लेन निर्माण के लिए 43 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। छपरा में 2 नए सड़क बनाए जाएंगे। इस सड़क निर्माण मेडिकल कॉलेज के पास कराया जाएगा जो 1.40 किलोमीटर लंबा फोर लेन होगा। इसके पूरब और पश्चिम में 2 लेन की सड़क बनेगी जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर होगी। इस पर 43.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे।