संवाददाता. पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी तारीफ सुन इतने गदगद हुए कि बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पैर छू लिए। सिन्हा ने उन्हें रोका पर रूके भी नहीं। रविवार को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर पटना सिटी स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर नोजर घाट पर कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस पूजन कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की ओर से किया गया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छूकर सबको सकते में डाल दिया।
चित्रगुप्त पूजा के इस खास अवसर पर बीजेपी नेता आरके सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दे रहे थे। वो मंच से कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से विशेष रूप से मंदिर पर ध्यान दिया जा रहा है। विशेष दिशा निर्देश पर इस मंदिर में व्यवस्था ठीक की जा रही है। मंदिर का पुननिर्माण सीएम नीतीश कुमार की वजह से संभव हो पाया। यह सब सुनते ही नीतीश कुमार जो कि मंच पर बैठे थे वह उठकर आरके सिन्हा की ओर बढ़े और उनका पैर छू लिया।
यह और बात है कि आरके सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्र में बड़े हैं लेकिन नीतीश कुमार की ओर से इस तरीके से पैर छूने पर सभी आश्चर्य में पड़ गए।
लोगों को वह दिन याद आया जब एनडीए संसदीय दल की बैठक में 7 जून को सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने हमेशा साथ रहने की बात करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी के पैर छूए थे।