संवाददाता.

रेलवे भर्ती कैंडिडेट सोमवार को काफी गुस्से में दिखे। RRB-NTPC का रिजल्ट आने के बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर रहा । कैंडिडेट ने सोमवार शाम पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तेजस और मालगाड़ी को बाधित कर दिया। पटना समेत आरा रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे कैंडिडेट्स ने नारेबाजी की। इससे पटना राजधानी सहित कई ट्रेनों पर असर पड़ा। हजारों की संख्या में युवाओं ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार आंदोलन देश भर में हो सकता है।

हंगामे से ये ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, वे हैं –

  • 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस
  • 12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 03278- बक्सर-पटना पैसेंजर
  • 03271- पटना-आरा पैसेंजर
  • 12367 – विक्रमशिला एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया
  • 20802- मगध एक्सप्रेस

पटना में रेलवे भर्ती कैंडिडेट ने लगभग एक घंटे तक रेलवे ट्रैक पर उतर कर नारेबाजी की। सभी ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर कूद गए। ट्रेन के ऊपर चढ़कर भी  हंगामा किया। आरोप है कि रेलवे का रिजल्ट 3 साल बाद  आता है और उसमें भी स्कैम कर दिया जा रहा है।

आरा में बवाल

आरा रेलवे स्टेशन पर भी हजारों की संख्या में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया। अपनी मांगों को लेकर केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ सभी ने नारेबाजी की। छात्र रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में बदलाव की मांग कर रहे थे। उन्होंने रेलवे परिचालन को बाधित कर दिया। छात्रों ने बताया कि रेलवे की तरफ से  नोटिस जारी किया गया कि ग्रुप-डी की एक नहीं, बल्कि दो परीक्षा (CBT) ली जाएगी। यह निर्णय छात्र विरोधी है। कहा कि इस परीक्ष में पहले ही देरी हो चुकी है, अब दो परीक्षा होने से दो से तीन साल लग जाएंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *