संवाददाता। मॉनसून ने एक बार फिर से तेजी से करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तर-पश्चिमी जिलों और गंगा के मैदानी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जिन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है वहां जान मान को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। इसके साथ ही बिजली और परिवहन व्यवस्था भी बाधित हो सकती है़। नदियों के जल स्तर में उफान आ सकता है।
मौसम विभाग की इस आशंका के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के हर जिले को अलर्ट कर दिया है़। वज्रपात को लेकर किसानों को खासतौर पर सख्त चेतावनी दी गई है कि बादल गरजने के समय पक्के मकानों के अंदर ही रहें। ऐसी हालात में खेत में हरगिज न जाएं। बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़ा रहना भी खतरनाक है। पेड़ पर ठनक गिरने की आशंका ज्यादा रहती है।