संवाददाता.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को 3186 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारियों का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। अब इन सभी डॉक्टरों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी।
यह बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पहली बार एक साथ इतने चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा और साथ ही इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में आनेवाले अधिक संख्या में मरीजों का इलाज सुगम हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की जा रही है। पिछले महीने 929 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई थी। एक महीने के अंदर चार हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी की जा रही है।