संवाददाता.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना की स्थिति बताई गई है। इसके मुताबिक बिहार में 2078 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अब सूबे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19, 259 हो गई है। राजधानी पटना में कोरोना की रफ्तार बिहार के दूसरे जिले से अधिक है।
पटना में बीते 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। राजधानी पटना-253, अररिया-101, अरवल- 33, औरंगाबाद-64, बांका -33, बेगूसराय-89, भागलपुर-102, भोजपुर, बक्सर -18, दरभंगा-29, ईस्ट चंपारण-80, गया-46, गोपालगंज-40 मामले मिले हैं।
रविवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2078 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 135013 हो गया है। बीते दिन शनिवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 679 हो गई है।