संवाददाता.
भारतीय टीम के पूर्व कप्ता न महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए 15 अगस्त को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संन्यास की घोषणा कर दी है। धोनी ने सन्यास की घोषणा करने के साथ-साथ इंस्टााग्राम पर चार मिनट सात सेकेंड का वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर किया है। मशहूर गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ के साथ धोनी ने टीम इंडिया में अपने सफर की यादें फैन्सा के साथ शेयर की। धोनी इकलौते ऐसे कप्ता न हैं जिन्हो ने भारत को 50 ओवरों का विश्वक कप, टी20 विश्वी कप और चैंपियन्सप ट्रॉफी अपनी कप्ताकनी में जिताई है। धोनी साल 2014 में ऑस्ट्रेालिया दौरे के दौरान पहले ही टेस्टम क्रिकेट से संन्यीसा ले चुके हैं।
Add to Your Post